24 घंटे में कितना काम करना चाहिए, कितना आराम
Burst with Arrow
Green Leaf Shape
दुनिया में किसी ऑफिस के कर्मचारियों को कितने घंटे काम करना चाहिए.
फिलहाल दुनियाभर की कंपनियों में कर्मचारियों की शिफ्ट करीब 9 घंटे की होती है.
कर्मचारियों को अमूमन पांच दिन के हफ्ते में 45 घंटे काम करना जरूरी होता है.
हालांकि प्रभावी तौर पर एक कर्मचारी अपनी 9 घंटे की शिफ्ट में 08 घंटे ही काम करता है.
जब कर्मचारियों को हफ्ते में 06 दिन काम करना होता था तब 08 घंटे की शिफ्ट होती थी.
हालांकि एक जमाना वो भी था जब मजदूरों से 10 -16 घंटे रोज कराया जाता था.
हेनरी फोर्ड ने पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए काम के 08 घंटे रोज तय किए.
दिन में 12-14 घंटे काम करने का सेहत पर बुरा असर होता है हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
एक्सपर्ट मानते हैं काम, नींद और अपने लिए 8-8-8 घंटे का अनुपात होना चाहिए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें