1936 के बाद अब देखा गया ये जीव, गोल्ड जैसा है शरीर
86 साल बाद मिले एक जीव ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है.
क्योंकि, इसके मिलने की उम्मीद वैज्ञानिकों को बिल्कुल नहीं थी.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस जीव का नाम ब्लाइंड गोल्ड मोल है.
ब्लाइंड गोल्ड मोल छछूंदर की ही एक प्रजाति है, जो अचानक से गायब हो गई थी.
इस प्रजाति को 1936 में विलुप्त घोषित कर दिया गया था.
हालांकि, वैज्ञानिकों को इस जीव की गतिविधि का पता साल 2021 में ही लग गया था.
लेकिन, इसके होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले थे.
दो साल की ट्रैकिंग के बाद ये जीव साउथ अफ्रीका के उत्तर-पश्चिम रेतीले इलाके में मिला है.
बता दें कि इस जीव को खोजने में वैज्ञानिकों ने स्निफर डॉग्स का भी इस्तेमाल किया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें