F35 और राफेल में कौन है एडवांस और ताकतवर

दीप

Burst

दोनों ही दुनिया के बेहतरीन फाइटर जेट्स हैं.

टेक्नोलॉजी, स्टेल्थ क्षमता, हथियारों और युद्धक्षमता के आधार पर दोनों की तुलना कर रहे हैं. 

5th Jen का फाइटर जेट, जिसे रडार से बचने के लिए डिजाइन किया गया है.

यह 4.5 पीढ़ी का फाइटर जेट है और इसमें स्टेल्थ तकनीक नहीं है. 

F-35 की ऑपरेशनल रेंज 2200 किलोमीटर है और यह 1931kmph की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है.

राफेल की ऑपरेशनल रेंज 2,200 किलोमीटर यह 2,223kmph की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है.

F-35- AIM-120 AMRAAM, AIM-9X सिडवाइंडर, JDAMs, B61 न्यूक्लियर बम और स्टैंडऑफ हथियारों से लैस है. 

यह मेट्योओर, स्कैल्प, एमआईसीए, हैमर, एक्सोक्सेट एंटी-शिप मिसाइल और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम यानी राफेल अधिक घातक है.

तेजस भारत का 4.5 जेनरेशन का सिंगल इंजनल फाइटर जेट है.

F-35 का AN/APG-81 AESA रडार, जो 250+ किमी तक टारगेट ट्रैक कर सकता है.

बता दें कि F-35 के सेंसर ज्यादा एडवांस हैं, लेकिन राफेल का Spectra सिस्टम भी प्रभावी हैं.

F-35 डॉगफाइट में उतना प्रभावी नहीं है. डॉगफाइट में राफेल F-35 से बेहतर है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें