फेसबुक से हुई दोस्ती, अब साथ बेच रहे मोमोज

आपने कभी मूंगफली चटनी के साथ मोमोज खाएं है?

झारखंड की राजधानी रांची में इसे खाने के लिए लोगों की लाइन लगती है. 

यह मोमोज विकास और काजल बेचते हैं. 

महज 2 घंटे में 500 से अधिक मोमोज की प्लेट बिक जाती हैं. 

यहां वेज व नॉनवेज दोनों तरह के मोमो मिलते हैं. 

ये स्टफिंग को फ्राई नहीं करते और ना ही तेल का इस्तेमाल करते हैं.

इसमें पत्ता गोभी, प्याज, गाजर व नमक का इस्तेमाल होता है. 

मूंगफली को फ्राई कर उसमें अदरक, लहसुन को पीस कर चटनी बनायी जाती हैं.

इसके साथ विकास और काजल की लव स्‍टोरी  किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. 

विकास नेपाल से हैं वहीं काजल रांची के डोरंडी से. 

फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई.