भारतीय डॉक्टरों पर बढ़ा दुनिया का भरोसा
L.Narayan
दुनिया के लोगों का भारतीय डॉक्टरों पर भरोसा बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
यही कारण है कि भारत का मेडिकल टूरिज्म बहुत बड़ा हो गया है.
2024 में 73 लाख विदेशी भारत में इलाज कराने के लिए आने वाले हैं.
2023 में विदेश से 61 लाख लोग भारत इलाज कराने के लिए आए थे.
भारत में इस समय 10 अरब डॉलर का मेडिकल टूरिज्म पहुंच गया है.
2034 तक भारत का मेडिकल टूरिज्म बढ़कर 50 अरब डॉलर हो जाएगा.
अस्पतालों के राजस्व का 10-12 प्रतिशत हिस्सा विदेशी मरीज से आता है.
भारत में इलाज का खर्चा अन्य देशों के मुकाबले बहुत कम है.
भारत में एंजियोप्लास्टी का खर्चा 3300 डॉलर और यूएस में 57000 डॉलर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें