बंगाल की ये 10 मिठाइयां अब दिल्ली में...
दिल्ली के चांदनी चौक में 1929 से चल रहा अन्नपूर्णा भंडार काफी फेमस है.
यहां बंगाल और कोलकाता की सबसे मशहूर और ऑथेंटिक मिठाइयां मिलती हैं.
दुकान के मालिक तुषार ने बताया कि उनके दादा पहली बार दिल्ली में रेलवे की एक नौकरी करने के लिए आए थे.
2 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने यहां पर इस मिठाई की दुकान को शुरू किया था.
केसर संदेश कोलकाता की मशहूर मिठाई है, जो कि खाने में काफी ड्राइव होती है.
इस मिठाई में केसर और पिस्ता भी होता है. इसका एक पीस 30 रुपये का होता है.
फूल संदेश मिठाई को पनीर, केसर और पिस्ता से मिल कर बनी होती है.
इस मिठाई के आकार के कारण इस मिठाई का नाम शंख संदेश है.
कोलकाता का सफेद लड्डू जिसका नाम कंचा गोला है.
Click Here
लड़कों से भरा रहता है ये मार्केट, केवल 150 में जूते से लेकर..
लड़कों से भरा रहता है ये मार्केट, केवल 150 में जूते से लेकर..