बिहार की ये मिठाइयां नहीं खाई तो क्‍या खाया?

पटनावासी मिठाई खुरचन के खासे दीवाने हैं.

इस मिठाई के लिए दूध को सुखाकर परत दर परत निकाला जाता है. 

पटना के कंकड़बाग पर गौरी शंकर स्वीट्स है. 

यहां शुद्ध घी से खोया पिरुकिया तैयार किया जाता है. 

स्वादिष्ट सिलाव खाजा 52 परतों में बनाया जाता है. 

पटना म्यूजियम के सामने 50 से भी ज्यादा दुकानों में ये तैयार होता है.

बम के नाम से प्रसिद्ध इस काले जामुन का स्वाद दही के साथ उठा सकते हैं. 

पटना में गुड़ वाली स्पेशल जलेबी कुछ ही जगहों पर बनाई जाती है. 

अनरसा मिठाई को भगवान को भोग लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.