छपरा के टॅाप 5 फूड आइटम

छपरा में पहलवान छाप समोसा स्वाद और साइज दोनो में मशहूर है.

पहलवान छाप समोसे की यह दुकान 85 वर्ष पुरानी है. 

छपरा के शिल्पी सिनेमा के पास लिट्टी के साथ चटपटी चना का चोला मिलता है. 

घर के मसाले से तैयार चना का चोला स्वाद को दोगुना कर देता है. 

छपरा में महमूद चौक के पास राम अवतार खास तरीके से कचौड़ी बनाते हैं. 

स्वाद इतना लाजवाब होता है कि लोग खींचे चले आते हैं. 

छपरा शहर के भगवान बाजार का भूजा काफी प्रसिद्ध है.

छपरा में इनई पुल का रसगुल्ला का स्वाद लाजबाब है. 

यहां के रसगुल्ले का बिहार से लेकर यूपी तक में डिमांड है.