आलू और केला से बना लाजवाब फलाहार

लजीज मिठाइयों का तो हर कोई दीवाना होता है.

उसमें में भी यदि जलेबी मिल जाए तो मजा दोगुना हो जाता है.

यदि केला और आलू से बने जलेबी को खाना है तो आपको मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर आना होगा.

इस खास जलेबी को खाने के लिए लोगों को एक वर्ष का इंतजार करना पड़ता है.

इसे विशेष रूप से सावन महीने में कांवरियों के लिए ही बनाया जाता है.

यह जलेबी पूरी तरह से शाकाहारी होने के साथ-साथ फलाहारी भी है.

कांवर यात्रा में जो शिव भक्त व्रत रखते हैं वो फलाहार के रूप में बेफिक्र हो कर इसे खा सकते हैं.

एक पीस आलू और केला जलेबी की कीमत मात्र 10 रुपये है.

इसे खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है साथ ही मन तरो-ताजा हो जाता है.