इस डेयरी की 'कुल्हड़ लस्सी' के दीवाने हैं लोग

गर्मियों के मौसम की शुरुआत होते ही बाजार में लस्सी की बिक्री बढ़ जाती है.

कई लस्सी सेंटर की दुकानों पर ग्राहकों का सुबह से शाम तक ताता लगा रहता है.

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में जगदम्बा डेयरी अपने लस्सी के लिए काफी प्रसिद्ध है.

स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां अन्य क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में लस्सी पीने पहुंचते हैं. 

डेयरी पर सुबह से शाम तक पांच से अधिक लस्सी के कुल्हड़ की बिक्री हो जाती है.

जगदम्बा डेयरी की शुरुआत 2010 में गौरव बजाज और गोपाल बजाज ने की थी. 

उस समय केवल 100 से 150 लस्सी के कुल्हड़ की बिक्री होती थी.

लेकिन आज 30 ₹ और 40 ₹ वाले 500 से अधिक कुल्हड़ की बिक्री हो जाती है. 

आप गौरव बजाज से उनके मोबाइल नम्बर 9927756311 पर सम्पर्क कर सकते हैं.