राजस्थान की इस मिठाई के दीवाने हैं लोग
राजस्थान का बीकानेर खाने-पीने के शौकीनों का शहर है.
बीकानेर में खाने की चीजें एक से बढ़कर एक मिलती हैं.
खासकर अगर सर्दी के दिनों की बात की जाए.
यहां एक स्पेशल चीज का जिक्र जरूरी है, वह है दूध से बने स्पेशल पेड़े.
आमतौर पर पेड़े में दूध के साथ मावा डाला जाता है.
लेकिन यहां सिर्फ दूध के पेड़े बनते हैं., जो सर्दी में ही खाए जाते हैं.
इन पेड़ों के दीवाने देशी भी हैं और विदेशी पर्यटक भी.
इन पेड़ों में दूध, इलायची, केसर सहित कई चीजें डाली जाती हैं.
इन पेड़ों की कीमत 120 रूपये से 130 रूपये प्रति किलो है.