फतेहपुर की इस मिठाई के दीवाने है लोग, विदेशों से आते है ऑर्डर!

मिठाई का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है.

 लेकिन फतेहपुर शहर में बनने वाले पेड़ों का स्वाद सबसे अलग है.

इसके स्वाद के विदेशों में रहने वाले भी दीवाने हैं.

विदेश में जाकर भी लोग यहां से पेड़े का ऑर्डर करते हैं.

इस पेड़े का ये जलवा है कि यहां 24 घंटे दुकान खुली रहती है.

इसका जायका बहुतों को उनका बचपन याद दिला देता है.

कभी महज कुछ पैसों में शुरु हुए मोहन पेड़े का सालाना टर्नओवर इस समय करोड़ो में जा पहुंचा है.

कभी दस पैसे का एक पेड़ा बेचने वाली इस दुकान पर अब साढ़े चार से साढ़े पांच सौ रुपए किलो के रेट बिकता है.

दुकानदारों के मुताबिक, अब पेड़ा बनाने का काम ऑटोमेटिक मशीनों से किया जा रहा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें