यहां हनुमान जी करते है मरीजों का इलाज  

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में डॉक्टर हनुमान जी का मंदिर है. 

मान्यता है कि हनुमान जी खुद यहां डॉक्टर बनकर इलाज करते हैं. 

इस अस्पताल रूपी मंदिर में सभी बीमारियों का इलाज होता है.

इलाज हनुमान जी के द्वारा करने का दावा भक्त करते हैं. 

एमपी ही नहीं कई राज्यों से लोग अर्जी लगवाने आते हैं. 

यहां शनिवार और मंगलवार को काफी भीड़ रहती हैं. 

महंत बताते है कि यहां पीड़ित मरीजों की तकलीफ दूर हो जाती है.

दावा है कि यहां अर्जी लगाने से कैंसर जैसी बीमारी भी ठीक हो जाती है.  

ये खबर मान्यता पर है, न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.