ये है डाकुओं की गुफा, कहानी पढ़कर धड़कन बढ़ जाएगी!

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कई सारे पर्यटन स्थल हैं.

प्राकृतिक नजारों से घिरे इस राज्य में कई हिल स्टेशन, मंदिर मौजूद हैं. 

इन्हीं में से एक है रॉबर्स केव जिसे लोग गुच्चुपानी के नाम से जानते हैं. 

यहां आकर आपको प्रकृति का एकदम अलग आभास होगा. 

यहां घूमने आने पर आपके एडवेंचर का मजा दोगुना हो जाएगा.

गुच्चुपानी को अंग्रेजों के जमाने में रॉबर्स केव कहा जाता था यानी डाकुओं की गुफा. 

उस समय डकैती के बाद डाकू सामान सहित इन्हीं गुफाओं में छुपा करते थे. 

गुफाओं का रास्ता रहस्यमय होने के कारण लोगों की  धड़कन बढ़ जाती है.

लोग हजारों की संख्या में यहां प्रकृति का आनंद लेने पहुंचते हैं.