NCR का नया एक्‍सप्रेसवे, 2 घंटे का सफर बस 15 मिनट में 

फरीदाबाद के बल्‍लभगढ़ से जेवर तक नया एक्‍सप्रेसवे बन रहा है.

यह एक्‍सप्रेसवे करीब 31 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है. 

इसका फायदा फरीदाबाद, दिल्‍ली और नोएडा से जेवर जाने वालों को होगा. 

अभी फरीदाबाद से जेवर तक जाने में 90 किलोमीटर तय करने पड़ते हैं.

इस दूरी को तय करने में 2 घंटा लगता है, जो घटकर 15 मिनट रह जाएगा. 

एक्‍सप्रेसवे के निर्माण पर कुल 2414 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.

इससे फरीदाबाद और गुड़गांव दोनों जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ जाएंगे. 

एक्‍सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्‍टर 65 से शुरू होगा और एयरपोर्ट तक जाएगा. 

इस प्रोजेक्‍ट से कई गांवों की जमीनों के दाम भी बढ़ जाएंगे. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें