मजदूर की बेटी Bihar JEE कृष‍ि में किया टॉप

जूली कुमारी ने बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा कृषि में राज्य टॉप किया है.

जूली बिहार के पूर्णिया जिले के गांव खुंटी धनैली से हैं.

मजदूर किसान पिता शिवानंद मेहता, मां चंदा भारती बहुत खुश हैं.

परिवार में कुल तीन बच्चे, दो बेटियां-एक बेटा है.

जूली 10वीं-12वीं में भी फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा हुईं थीं.

बिहार JEE कृषि टॉप करने वाली जूली कृष‍ि वैज्ञान‍िक बनना चाहती हैं.

कृषि वैज्ञानिक इसलिए बनना है ताकि कृषि को बढ़ावा दे सकें.

जूली बीसी कैटेगरी में पहले, जनरल कैटेगरी में दूसरे नंबर पर हैं. 

अब मां-पिता बिटिया को कॉलेज भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें