कोलकाता अमरूद से लाखों में कमाई
अमरोहा में गजरौला ब्लाक के किसान ने कमाल कर दिया है.
किसान प्रदीप ने एग्रीकल्चर से बीएससी कर रखी है.
यही कारण है कि वो खेती बाड़ी में काफी रुचि ले रहे हैं.
उन्होंने कोलकाता प्रजाति के अमरूद के पौधे लगाए है.
यह ऐसी प्रजाति है जिस पर साल में तीन बार फसल आती है.
किसान ने बताया कि उन्होंने 800 बीघे खेत में 100 से अधिक पेड़ लगा रखे हैं.
एक बार की फसल पर ढ़ाई लाख रुपये की आमदनी होती है.
वर्तमान में यह किसान दूसरों के लिए नजीर बने हुए हैं.
पिता की मृत्यु के बाद प्रदीप पूरी तरह से खेती किसानी में जुट गए.
काशी की ये 'राक्षसी' एक दिन के लिए बन जाती है देवी!
काशी की ये 'राक्षसी' एक दिन के लिए बन जाती है देवी!