यहां मुफ्त में बांटते हैं रुद्राक्ष और उसका पौधा...  

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में रुद्राक्ष का विशेष महत्व है. 

भगवान शिव के अश्रुओं से इसकी उत्पत्ति हुई थी.

पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज में बड़निहार गांव है.  

जहां रहने वाले विजय कुमार पांडे एक किसान हैं.  

जिन्होंने अपनी खेतों में सन 1987 में रुद्राक्ष के पौधों को लगाया था. 

अब उन्हें हर वर्ष प्रत्येक पेड़ से 1 क्विंटल रुद्राक्ष मिलते हैं.

विजय उन रुद्राक्षों को इच्छित लोगों में बांट देते है.  

आज उनके पास पंचमुखी के साथ एक मुखी रुद्राक्ष का भी पेड़ हैं.

जिनसे समय-समय पर रुद्राक्ष फलित होते हैं.