हाइड्रोपोनिक तरीके से खेती कर बिहार का किसान हो रहा मालामाल!

 देश में बहुत से किसान अब गेहूं, धान, दाल, तिलहन जैसी परंपरागत खेती की जगह टेक्निकल खेती पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. 

ऐसे ही बिहार के एक किसान ने हाइड्रोपोनिक फार्मिंग तरीके से परंपरागत खेती की जगह सब्जी खेती शुरू की है. 

जिससे उन्हें काफी अच्छी कमाई भी हो रही है. यह किसान खीरा की खेती से सालाना 2 लाख रुपया की कमाई होती है.

बिहार के किशनगंज के डेराटाड के रहने वाले हीरालाल अपने खेत में खीरे की खेती करते हैं. 

जिले में पारंपरिक खेती के अपेक्षा टेक्निकल खेती ज्यादा कर रहे हैं. 

किसान खीरे के खेती के अलावा, मिर्च, झींगा, लौकी, नेनूआ, गोभी जैसे सब्जी की खेती से शानदार कमाई भी कर रहे हैं.

हीरालाल साल में दो बार खीरे की खेती करते हैं. 

खीरे की खेती में फायदा ये है कि खीरा बेचने के लिए सब्जी मंडी नहीं जाना पड़ता है. 

हीरालाल खीरा की खेती से काफी खुश हैं और अच्छी कमाई भी रहे हैं.