किसान का बेटा बन गया IIM का डायरेक्‍टर 

यह कहानी है IIM के डायरेक्‍टर हिमांशु राय की.

हिमांशु का जन्म उत्‍तर प्रदेश के किसान परिवार में हुआ

गांव में शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने IIM से एमबीए किया.

खेती से आय कम होने के कारण उनके पिता राजेन्‍द्र राय आडिनेंस फैक्ट्री कानपुर में काम करने लगे.

हिमांशु ने मेहनत और पढ़ाई को अपना हथियार बनाया और NIT कर्नाटक से बीटेक किया.

हिमांशु ने 8 साल टाटा स्‍टील जमशेदपुर में नौकरी की.

बाद में BA, बीएड, MA, एमएड, पीएचडी व डी लिट किया.

CAT की तैयारी के लिए नौकरी से रिजाइन किया.

XLRI जमेशदपुर, IIM लखनऊ, इटली के बोकोनी यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के बाद IIM इंदौर के डायरेक्‍टर बने.