Black Section Separator

इस जिले के किसान अनार की खेती से कमा रहे अरबों

Black Section Separator

पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में किसानों को बागवानी रास आ रही है.

Black Section Separator

प्रति वर्ष होने वाली बंपर पैदावार से किसानों का रुख अनार की ओर बढ़ा है.

Black Section Separator

जिले में 11 हजार 130 हैक्टेयर में अनार की खेती से किसान सालाना 10 अरब रुपये कमा रहे हैं.

Black Section Separator

इस समय यहां उगने वाले अनार की मांग सात समंदर पार होने लगी है.

Black Section Separator

साल 2010 से लेकर 2019-20 तक 9 हजार हैक्टेयर, 2020-21 में 10 हजार 350 हैक्टेयर और 2021-22 में 11 हजार 130 हैक्टेयर में अनार की खेती की जा रही है.

Black Section Separator

सबसे खास बात यह है कि इस बार अनार 5875 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहे है.

Black Section Separator

इतना ही नहीं  बाड़मेर में वर्तमान समय मे 1 लाख 61 हजार 787 मैट्रिक टन अनार का उत्पादन हो रहा है.

Black Section Separator

बाड़मेर उद्यानिकी विभाग के कृषि अधिकारी बाबूराम राणावत बताते है कि बाड़मेर का अनार दुबई, बंगलादेश, नेपाल सहित कई देशों में निर्यात हो रहा है.

Black Section Separator

सिंदूरी किस्म के बाद अब भगवा सिंदूरी किस्म के अनार की बंपर पैदावार हो रही है.