अब मिर्च बनाएगी किसानों को मालामाल!

अब मिर्च की खेती बढ़ाएगी किसानों की कमाई.

पूसा, ज्वाला, कल्याणपुर चमन और जंगली काली मिर्च की करें खेती.

कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष पांडे ने बताए हैं कि,

1 हेक्टेयर की खेती में लगभग ₹20-22 हजार का खर्च लगता है.

फसल बनने में लगभग 1.5-2 लाख का खर्च आएगा.

1 हेक्टेयर में 300-325 क्विंटल मिर्च की खेती हो सकती है.

इस मिर्च को बाजार में ₹40-45/kg में बेचा जा सकता है.

300 क्विंटल फसल से ₹12-15 लाख की कमाई हो सकती है.

9 से 10 महीने में तैयार होगी फसल.