इस पपीते की खेती कर घर बैठे लाखों कमा रहा किसान

सहारनपुर के किसान विदेशी फलों की बागवानी कर रहे हैं.

यहां के भारत वीर सिंह ने रेड लेडी पपीते की पौध तैयार की.

इन्होंने 4 हजार पपीते के पेड़ तैयार किए हैं.

इसका पौधा 4-5 फीट लंबा होता है.

ये एक पौधा 1 क्विंटल फल देता है.

पॉली बैग में तैयार हुए पेड़ लगभग ₹300 का बिकता है.

एक पपीता 2 किलो से ऊपर का होता है.

बाजार में ताइवानी पपीते की अच्छी कीमत मिलती है.

मार्केट में इसकी खूब डिमांड रहती है.