सितंबर महीने में किसान करे लें इन 5 फसलों की खेती

किसान मौसमी सब्जियां उगाते हैं जिससे मुनाफा कम होता है.

ऐसे में वो सितंबर में कुछ फसलों की खेती कर सकते हैं.

इनमें मूली, काले टमाटर, बैंगन, गाजर, हरी मिर्च शामिल है.

इसकी खेती कर किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

काले टमाटर की फसल 3-4 महीने में तैयार होती है.

इससे प्रति एकड़ 4-5 लाख रुपये तक का मुनाफा मिलता है.

पॉलीहाउस में मूली 40-50 दिन में तैयार होती है और अच्छा मुनाफा देती है.

किसान मेड़ पर गाजर उगाकर कम समय में मुनाफा कमा सकते हैं.

जैविक विधि से बैंगन की खेती सस्ती और स्वास्थ्यवर्धक होती है.