धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए जरूरी उपाय

खरपतवार फसल की पैदावार कम करते हैं.

इसलिए इनका नियंत्रण करना जरूरी है.

खरीफ में इनका नियंत्रण जरूरी होता है.

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नुकसानदायक होते हैं.

संकरी पत्ती वाले खरपतवार को निराई से हटा सकते हैं.

मोथावर्गीय खरपतवारों को जड़ से निकालना जरूरी है.

हाथ से निराई पारंपरिक और असरदार तरीका है.

पैडीवीडर से खरपतवार प्रभावी ढंग से हटाए जाते हैं.

निराई-गुड़ाई 20-25 और 40-45 दिन बाद की जाती है.