फसल से टिड्डियों को भगाने के उपाय

लाखों टिड्डे मिनटों में फसल बर्बाद कर सकते हैं.

टिड्डे पत्तियों में छेद करके पौधे की खाने की प्रक्रिया रोक देते हैं.

टिड्डे गन्ने के तनों को काटकर पौधे को सुखा देते हैं.

टिड्डे चीनी की परता और गन्ने की गुणवत्ता कम कर देते हैं.

मानसून में टिड्डों का हमला अधिक होता है.

450ml प्रोफ़ेनोफ़ॉस + सायपरमैथ्रीन का 1000 लीटर...

... पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.

टिड्डे दिखते ही रासायनिक उपाय करें.

फिर से प्रकोप होने पर दवा का दोबारा छिड़काव करें.