'कुल्हड़ वाली लस्सी'

स्वाद से भरपूर शरीर को तरोताजा रखती है दूध से बनी हुई लस्सी.

दूध से बनी रामू की लस्सी का स्वाद लाजवाब और निराला है.

फर्रुखाबाद के लोहाई रोड पर यह 50 साल पुरानी दुकान है.

दुकान का नाम रामू के नाम पर आज भी प्रसिद्ध है.

मिट्टी के कुल्हड़ में लस्सी के ऊपर रबड़ी और मलाई मिलती हैं.

इसके ऊपर ड्राई फ्रूट भी होता है. 

इनका दही और फ्लेवर स्पेशल कुल्हड़ में सुगंध को बढ़ाती हैं.

रोजाना 1 क्विंटल दही की खपत हो जाती है. 

रोज यहां 400 से 500 कुल्हड़ लस्सी बिक जाती है.

छोटे कुल्हड़ में लस्सी 35 रुपये और बड़े कुल्हड़ में 40 रुपये की मिलती हैं.