तगड़ा उछाल दिखाएगा ये Bank Stock, आज ही करें  खरीददारी 

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 19, 2024

प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) का शेयर 18 जुलाई को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

फेडरल बैंक का शेयर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मौजूदा ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का स्टॉक 197.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

 इस बैंक का स्टॉक कारोबार के दौरान अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 195.35 रुपये से 1.25% ऊपर चढ़ गया. पिछले चार सत्रों में यह दूसरा मौका है, जब स्टॉक ने रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ है

हाई लेवल छुआ

मार्च 2024 तिमाही के मुताबिक, स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस बैंक के 3.83 करोड़ शेयर थे यानी इसमें उनकी 1.59 पर्सेट हिस्सेदारी है

झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

इस बैंक का मार्केट कैप 48,247.64 करोड़ रुपये है. यह बैंकिंग स्टॉक का एक साल का बीटा 0.9 है, जो मौजूदा अवधि में स्टॉक में कम उतार-चढ़ाव की तरफ इशारा करता है

बैंक का मार्केट कैप

वहीं बीते एक महीने में बैंकिंग शेयर का भाव 12 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ  है. बीते 6 महीने में शेयर की तेजी लगभग 30 फीसदी की रही है

शेयर की तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 1.61 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसका टर्नओवर तकरीबन 3.17 करोड़ रुपये है

स्टॉक का टर्नओवर

टेक्निकल एनालिसिस के नजरिये से देखा जाए, तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 77.9 है, जो इस बात का संकेत है कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है

स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने स्टॉक के लिए 250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज फर्म ने इस बैंकिंग स्टॉक की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है

टारगेट प्राइस तय