मक्खियों से मिला रोचक फार्मूला, भूख लगने का अहसास हो ज्यादा, तो बढ़ती है उम्र

मक्खियों में एंटी एजिंग से संबंधित एक रोचक बात पाई गई है.

मक्खियों में भूखे रहने का भाव पैदा करना लंबी उम्र के लिए फायदेमंद होता है.

ऐसा करने पर ज्यादा कैलोरी खाने के बाद भी वे लंबा जीवन जीती है.

घरेलू मक्खियों और कुतरने वाले जानवरों पर किए गए अध्ययनों में ऐसे नतीजे मिले हैं.

पता चला है कि कैलोरी की खपत पर सीमाएं लगाने से ये जीव दीर्घायु होते हैं.

केवल भूख के आधार पर भोजन करने वाली मक्खियां ज्यादा लंबा जीवन जीती हैं.

अकेले भूख की प्रेरणादायक अवस्था ही उम्र बढ़ाने की प्रणाली को धीमा कर सकती है.

इससे हिस्टोन नाम के प्रोटोन डीएनए से बंध कर जीन गतिविधि नियंत्रित करते हैं.

हिस्टोन का उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने से संबंध कई अध्ययन बता चुके हैं.