छठ महापर्व कल से, ट्रक में भर-भर घर लौट रहे लोग
बिहार में छठ पूजा का सबसे ज्यादा महत्व है.
बिहार के ज्यादातर लोग, बाहरी राज्यों में नौकरी कर रहे हैं.
छठ पूजा को लेकर भारी तादाद में लोग बिहार जा रहे हैं.
किसी भी तरह के साधन का उपयोग कर लोग छठ में अपने घर पहुंचना चाहते हैं.
गोपालगंज में ऐसा ही एक जुगाड़ दिखा, जिसमें
लोग ट्रक में बैठकर घर लौट रहे हैं.
दरअसल, छठ पूजा के चलते दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से प्रवासी घर लौट रहे हैं.
प्रवासियों को जब ट्रेन या बस में टिकट नहीं मिलती, तो वे इस तरह का तरीका अपनाते हैं.
बस, ट्रक या अन्य मालवाहक वाहनों में बैठकर ये प्रवासी घर पहुंच रहे हैं.
यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर पहुंचते ही इनमें से कई मजदूर ऐसे थे, जो बीमार हो चुके थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें