जापान में मिले 'फिजी मरमेड' में है कई जीवों का मिश्रण, रहस्य से उठा पर्दा

credit: Northern Kentucky University

जापान में मिले फिजी मरमेड ने कई दिनों से वैज्ञानिकों को हैरान कर रखा है.

credit: Northern Kentucky University

क्योंकि, इसका घिनौना चेहरा, अजीब दांत, बड़े आकार के पंजे, मछली जैसा निचला हिस्सा लोगों को डरा रहा है.

credit: Northern Kentucky University

हर कोई जानने की कोशिश में लगा है कि ये आखिर ये कौन सा जीव है?

credit: Northern Kentucky University

इसके लिए वैज्ञानिकों ने पहली बार इस जीव का एक्स-रे और सीटी स्कैन किया.

credit: Northern Kentucky University

ताकि, इसके वास्तविक स्वरूप को समझने का प्रयास किया जा सके.

credit: Northern Kentucky University

नॉर्दर्न केंटुकी यूनिवर्सिटी के रेडियोलॉजिस्ट जोसेफ क्रेस की मानें तो ये तीन अलग-अलग प्रजातियों का मिश्रण लगता है.

credit: Northern Kentucky University

इसका कुछ भाग मछली, कुछ भाग बंदर और कुछ भाग सांप जैसा प्रतीत होता है.

credit: Northern Kentucky University

बता दें कि 19वीं शताब्दी में इस जीव को जापान से अमेरिका लाया गया था.

credit: Northern Kentucky University

तब से इस जीव की वास्तविकता को जानने के लिए वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं.

credit: Northern Kentucky University

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें