बैंगनी, पीले, नारंगी, लाल रंग के बाद नीले रंग की साड़ी में वित्तमंत्री का बजट

वित्त मंत्री ने पहला बजट पेश किया था, तब वो बैंगनी रंग की साड़ी में थीं.

वर्ष 2020 में दूसरे बजट में वो पीले रंग या बसंती रंग की साड़ी में थीं.

तीसरे बजट में भी वो पूरी तरह से पारंपरिक वेशभूषा में ही थीं.

वित्त मंत्री जब चौथा बजट लाईं, तो उनकी साड़ी दक्षिण भारतीय शैली की मैरून और नारंगी थी.

वर्ष 2023 में निर्मला सीतारमण बजट पेश करते समय विशुद्ध नारंगी रंग की साड़ी में थीं.

धर्म शास्त्रों में नीला रंग बल, पौरुष, और वीरता का प्रतीक माना जाता है.

 इस बार उन्होंने ब्लू क्रीम कल साड़ी पहनी है वो टसर साड़ी है, इस पर कांठा का काम है.

आमतौर पर वह कर्नाटक सिल्क की साड़ियां ही पहनती हैं.

आंध्रप्रदेश की पोचमपल्ली साड़ी भी उन्हें खासतौर पर पसंद है. इसे इकात साड़ी भी कहते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें