EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी, अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज
PF खाताधारकों के लिए एक खुशखबरी है.
वित्त मंत्रालय ने EPFO के ब्याज दर बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
1 अप्रैल, 2023 से पीएफ खाते में मौजूद पैसों पर 8.25% की दर से ब्याज मिलेगा.
यह ब्याज दर पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है.
23.04 लाख लोगों के दावों के लिए नई दर से ₹9260 करोड़ जारी भी कर दिए गए हैं.
EPFO द्वारा 8.25% की ब्याज दर FY24 के लिए तय की गई है.
FY23 के दौरान EPFO ने ब्याज की दर 8.15% तय की थी.
FY22 के दौरान EPFO ने ब्याज की दर 8.10% तय की थी.
FY21 के दौरान EPFO ने ब्याज की दर 8.50% तय की थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें