दिल्ली की इन 5 जगहें पर मिलेगा आपको बेस्ट टेस्ट

दिल्‍ली के पांच सितारा होटल ताजमहल में आज भी पांच रुपये में कॉफी मिलती है.

यह कॉफी कोना कॉफी के नाम से भी काफी फेमस है.

पुरानी दिल्ली में रहमतुल्लाह होटल में आपको काली जलेबी खाने को मिलेगी.

यह जलेबी 400 रुपये किलो है और इसकी एक प्लेट जिसमें दो पीस होते हैं, जिसका रेट 50 रुपये है.

सिकंदर आमलेट के नाम से मशहूर दुकान में आपको सोने वाला आमलेट  खाने को मिलेगा.

यहां पर मिलने वाले आमलेट पर असली सोने की परत चढ़ाई जाती है.

पांडे पान हाउस में आपको मशहूर माधुरी पान मिलेगा जिसकी शुरुआत 1943 में हुई थी.

यहां का पान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ‘बराक ओबामा’, ‘डॉनल्ड ट्रंप’ पूर्व प्रधानमंत्री ‘नेहरू’, ‘इंदिरा गांधी’ और प्रधानमंत्री ‘मोदी’ ने भी खाया है.

इस दुकान पर आपको 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का पान मिल जाएगा.

जामा मस्जिद  का शरबत ए मोहब्बत पुरानी दिल्ली में काफी मशहूर है.

यह शरबत दूध में रूह अफजा, शहद और तरबूज डालकर बनाया जाता है.

यहां आपको शरबत का एक गिलास 20 रुपये से 100 रुपये के बीच में मिल जाएगा.