इसने करवाया गोबर से घर का प्लास्टर
यूपी के फिरोजाबाद में एक शख्स ने अपने लिए एक ऐसा घर तैयार कराया है.
जिसमें दीवारों पर सीमेंट का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया.
फिरोजाबाद से लगभग 5KM दूर मुइउद्दीनपुर गांव के निवासी अरिहंत जैन ने एक अलग तरह के घर का निर्माण करवाया है.
इस घर की दीवारों पर सीमेंट से प्लास्टर नहीं किया गया बल्कि देसी गाय के गोबर में चूना व अन्य सामग्री मिलाकर प्लास्टर कराया गया है.
यह घर सबसे अलग और प्राकृतिक है. यहां रहकर एक अलग ही आनंद की अनुभूति मिलेगी.
इस घर की दीवारें गर्मियों में गर्म नहीं होगी और सर्दियों में ठंडी नहीं होंगी.
गर्मियों में यहां ठंडक और सर्दियों में गर्मी महसूस होगी.
इस प्राकृतिक घर में तमाम बैक्टीरिया को भी खत्म करेगा और उसके साथ ही यह कई से बीमारियों से भी बचाएगा.
इससे घर के निर्माण में लगभग 10 लाख की लागत आ चुकी है.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!