घर में हैं बच्‍चे?  फर्स्‍ट एड बॉक्‍स में जरूर रखें ये 5 चीजें 

जनवरी की सर्दी शुरू हो गई है. यह महीना बच्‍चों की सेहत के लिए मुश्किल होता है.

इतनी ठंड में हर छोटी-मोटी परेशानी पर आप उन्‍हें घर पर भी ठीक रख सकते हैं.

अपने फर्स्‍ट एड बॉक्‍स को आज ही बच्‍चों के हिसाब से अपडेट कर लें.

एम्‍स दिल्‍ली में डॉ. आरुषी राय के अनुसार इन 5 चीजों को तुरंत फर्स्‍ट एड किट में रखें.

खांसी के लिए डॉ. सलाह से कोई कफ सिरप या सिट्रिजिन जरूर रखें. 

बुखार के लिए पैरासीटामोल ओरल सस्‍पेंशन या गोली हमेशा रखें.

बच्‍चों को खेलकूद में अक्‍सर चोट लगती है. किट में एंटी बैक्‍टीरियल क्रीम जैसे फ्यूसिडिक एसिड और म्‍यूपिरोसिन रखें.

डॉ. की सलाह से माइल्‍ड पेन किलर रखें या फिर पैरासीटामोल ही दें.

दस्‍त के लिए किट में ओआरएस घोल और जिंक सिरप रखें. उल्‍टी में ऑन्‍डेम सिट्रोन सिरप दें.