इस समुद्र तट पर बढ़ रहा मछलियों का हमला, जारी की गई चेतावनी

समंदर में ऐसी कई मछलियां है, जो बेहद खतरनाक हैं.

इनमें से एक सैडल्ड सीब्रीम है, जो इन दिनों चर्चा में है.

क्योंकि, स्पेन स्थित बेनिडॉर्म के पोनियंटे समुद्र तट पर इन मछलियों ने आतंक काट रखा है.

हर रोज करीब 15 लोग सैडल्ड सीब्रीम का शिकार बन रहे हैं.

वैज्ञानिकों की मानें तो समुद्र का पानी गर्म होने की वजह से इनकी भूख बढ़ गई है.

अपनी भूख को शांत करने के लिए ये मछलियां समुद्र तट के किनारे आ गई हैं.

दावा किया गया है कि ये मछलियां शिकार की त्वचा पर तिल, मस्सा या घाव देखकर आकर्षित होती हैं.

वैज्ञानिकों की मानें तो 12 इंच लंबी ये मछलियां गर्मी में आक्रामक हो जाती हैं.

इसलिए,पोनियंटे समुद्र तट पर जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें