मछलियों के विकास में मानव गतिविधियों ने उससे ज्यादा आकार देने का काम किया है.
ऐसा तब से दिख रहा है जब से इंसान मछलियों का बहुत अधिक शिकार करने लगे हैं.
उनमें विकासक्रम के बदलाव में लाखों करोड़ों नहीं, बल्कि दशकों का समय लग सकता है.
20वीं सदी के अंत में बहुत अधिक शिकार हुईं कॉडफिश ने बचाव का तरीका निकाला था.
वे युवावस्था में ही परिपक्व होने लगीं, उनका आकार कम हो गया.
धरती पर सबसे तेज हवाएं कहां चलती हैं? रफ्तार इतनी कि घर-गाड़ियां सब उड़ जाएं, तूफान भी इनके आगे फेल
वे बहुत मुश्किल से नजर आने लगीं. पकड़ने जाने से पहले उनका प्रजनन बढ़ गया.
100 सालों में कॉड मछलियों के जीनोम में एक ही तरह से बदलाव देखने को मिले हैं.
उनकी जनसंख्या अब धीरे धीरे फिर से बढ़ने लगी है.
माना जा रहा है कि वे वापस अपना बड़ा शरीर हासिल कर सकती हैं.