नन्‍हीं सी उम्र में फतह कर लिया माउंट एवरेस्‍ट

काम्या कार्तिकेयन माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली कम उम्र की भारतीयों में एक हैं.

काम्या कार्तिकेयन ने यह उपलब्धि 16 साल की उम्र में हासिल की.

मालावथ पूर्ण ने केवल 13 साल की उम्र में 2014 में माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की.

वह माउंट एवरेस्ट तक पहुंचने वाली सबसे युवा महिला हैं.

हरियाणा के हिसार जिले की की बेटी रीना भट्टी ने एवरेस्ट फतह किया है.

उनको माउंट एलब्रुस को मात्र 24 घंटे में दोनों ओर से फतह करके का गौरव हासिल है.

18 वर्षीय मनीषा धुर्वे ने भी माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारतीय ध्वज फहराया है.

झारखंड की विनीता सोरेन माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली आदिवासी महिला हैं.

 26 जून 2012 को महज 25 साल की उम्र में उन्होंने एवरेस्ट फतह किया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें