हजारों मील दूर मिला डायनासोर का अनूठा कंकाल, खुला विचित्र रहस्य
स्कॉटलैंड में साइंटिस्ट को डायनासोर का एक अनोखा कंकाल मिला.
इस अनोखी खोज ने साइंटिस्ट को होश उड़ा कर रख दिए.
यह डायनासोर स्कॉटलैंड की एक चट्टान में गड़ा मिला था.
लेकिन इस प्रजाति के डायनासोर यहां से हजारों मील दूर रहते थे.
सियोप्टेरा एवान्से नाम के प्टेरोसॉर 16.6 से 16.8 करोड़ साल पहले होते थे.
ये स्कॉटलैंड से हजारों मील दूर चीन के इलाकों में रहा करते थे.
उड़ने वाले डायनासोर अब तक केवल चीन में पाए जाते रहे हैं.
ऐसे में स्कॉटलैंड में ऐसा डायनासोर मिलना पूरी तरह से हैरान करता है.
वैज्ञानिकों का एक अनुमान है कि ये उस समय लंबा सफर करते थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें