2010 में देखी गई उड़न तश्तरी निकली UFO! वैज्ञानिकों ने किया हैरान करने वाला खुलासा
पृथ्वी पर दिखने वाली उड़न तश्तरियों के मायाजाल से हर कोई हैरान है.
हर समय उड़न तश्तरी यानी Unidentified Flying Object (UFO) को लेकर नए-नए दावे किए जाते हैं.
इस बार भी वैज्ञानिकों ने एक हैरान करने वाला दावा किया है.
उनका मानना है कि साल 2010 में चिली में देखी गई उड़न तश्तरी वास्तव में UFO है.
बता दें कि साल 2010 में इस तस्वीर को एंडीज पर्वत पर पिकनिक मना रहे एक परिवार ने क्लिक की थी.
तस्वीर में तश्तरी की तरह दिखने वाली एक विशाल वस्तु देखी जा सकती है.
सत्यता को जानने के लिए वैज्ञानिकों ने फिर से एक बार तस्वीर का विश्लेषण किया.
इस दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि तस्वीर में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं है.
बता दें कि तस्वीर की जांच नेशनल एविएशन रिपोर्टिंग सेंटर ऑन एनोमलस फेनोमेना (NARCAP) ने की थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें