क्या आपके किचन में मेंटेन रहती है हाइजीन?

Moneycontrol News March 9, 2024

किचन तो आसानी से साफ हो जाता है, लेकिन किचन के हाइजीन का पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है

किचन अक्सर घर का हब होता है. इसलिए इसे हमेशा साफ और हाइजीनिक रखना जरूरी है

ये टिप्स आपकी किचन को हाइजीन बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं

किचन को हाइजीन बनाने के लिए नियमित रूप से सफाई बहुत जरूरी है

खाना पकाने से पहले किचन का स्लैब साफ करना भूलें

हम किचन को साफ-सुथरा तभी रख पाएंगे, जब खुद को साफ सुथरे होंगे

जब कुकिंग शुरू करें, तो पहले हाथ को धोएं और फिर खाना बनाना शुरू करें. ऐसा करने से खाना बिल्कुल भी दूषित नहीं होगा

बचे हुए खाने किचन में खुला न छोड़ें, तुरंत फ्रिज में रख दें. ऐसा करने से किचन साफ और हाइजीनिक रहेगा

फर्श को हमेशा साफ रखें और कोशिश करें कि डस्टबिन हमेशा बंद रहे वर्ना दिक्कत हो जाएगी 

डस्टबिन को हमेशा खाली करना आपकी किचन को साफ और स्वच्छ रखने की कुंजी है

इन टिप्‍स को अपनाकर किचन को साफ और Hygienic रखें