कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाली इन चीजों से बना लें
दूरी
कम उम्र के लोगों में भी कोलेस्ट्रॉल की समस्या सामने आने लगी है.
लाइफस्टाइल, खान-पान
का
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से है सीधा कनेक्शन.
बैड कोलेस्ट्रॉल दिल की
सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है.
हार्वर्ड हेल्थ की रिपोर्ट
के अनुसार कुछ
फूड्स कोलेस्ट्रॉल बढाते हैं.
रेड मीट और पोर्क को
खाने से
बैड कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ता है.
कोलेस्ट्रॉल की समस्या
से जूझ
रहे लोग फ्राइड फूड्स से
दूरी बनाएं.
हॉट डॉग्स, सॉसेज
और बीकन कोलेस्ट्रॉल लेवल
बढ़ा देते
हैं.
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल
में रखने
के लिए
कुकीज, केक खाने
से बचें.
कम शारीरिक मेहनत भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह बन सकती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें