गणेश चतुर्थी के लिए सजा बाजार..यहां मिलेंगी  बेहद सस्ती मूर्तियां

गणेश चतुर्थी हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती हैं.

इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जाएगी.

गणपति की मिट्टी की मूर्ति लाकर लोग घरों में स्थापित करते हैं.

जयपुर के कई इलाकों में गणपति की मूर्तियां बनाई जाती हैं.

जयपुर के बिरला मंदिर मोती डूंगरी रोड़ पर विशेष मूर्तियां बन रही है.

यहां छोटे साइज से लेकर बड़े आकार की भव्य मूर्तियां बनाई जाती है.

जो मिट्टी और अन्य मोटे कागज के मटेरियल से बनती है.

यहां मूर्तियां 150 रूपये से लेकर 20 हजार रुपये तक बिकती हैं.

पहले डमी पर मिट्टी लगाने के बाद इसे सुंदर रंगो से रंगा जाता है.