IAS बनने के लिए छोड़ी 22 लाख की जॉब

ये कहानी है हरियाणा की रहने वाली IAS अंकिता पंवार की.

अंकिता मूल रूप से जींद जिले के गोसाईं गांव की रहने वाली हैं.

अंकिता पंवार ने 12वीं में 97.6 फीसदी अंक हासिल किए थे.

इसके बाद उन्होंने IIT रूड़की से इंजीनियरिंग पूरी की.

कैंपस प्लेसमेंट में उन्हें 22 लाख के पैकेज पर जॉब मिली थी.

लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी का फैसला किया.

UPSC 2020 में उनकी 321वीं रैंक आई थी. लेकिन IAS पोस्ट नहीं मिली.

UPSC 2022 में उन्होंने 28वीं रैंक पाई और IAS बनीं. उन्हें हरियाणा कैडर मिला है.

हाल ही में उन्होंने IPS आयुष यादव के साथ सगाई की है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें