कॉलेज स्टूडेंट्स के घूमने के लिए दिल्ली की टॉप 4 जगहें
कॉलेज के छात्र-छात्राओं के घूमने और खाने-पीने के लिए सबसे अच्छी जगह हौज खास हो सकती है.
यहां मौजूद झील में जाकर आप शांति के कुछ पल बीता सकते हैं.
कॉलेज स्टूडेंट्स दिल्ली के मशहूर स्मारक कुतुब मीनार भी जा सकते हैं.
यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं और यहां आप अपने दोस्तों के साथ अच्छी तस्वीरें भी ले सकते हैं.
इसके अलावा यहां आपको कुतुब कॉम्पलेक्स में आयरन पिलर और अलाई दरवाजा भी देखने को मिलेगा.
दिल्ली के कनॉट प्लेस छात्र-छात्राओं की काफी पसंदीदा जगहों में से एक है.
यहां मौजूद सैट्रल पार्क भी घूमने की काफी अच्छी जगह है.
कॉलेज के छात्र जो देश के इतिहास में रूचि लेते है उनके लिए सबसे अच्छी जगह लाल किला है.
यहां हमारे देश की आजादी से लेकर इतिहास की कई अहम जानकारियां आपको मिल सकती हैं.
घरेलू आटा-चक्की, 1 घंटे में पीसें 10KG आटा