भारत का जल्‍लाद पेड़, एक साथ 22 सैनिकों को लटका कर दी गई थी फांसी

देश के इस 'जल्‍लाद पेड़' बरगद का अपना एक इतिहास है.

बरगद के इस पेड़ से सरेआम एक साथ 22 सैनिकों को फांसी पर लटका दिया था.

पेड़ का 1857 की क्रांति से कनेक्शन है.   

उस समय अंग्रेजों द्वारा क्रांतिकारियों का बलपूर्वक दमन किया जा रहा था.

इतिहास के मुताबिक, 22 सैनिकों को नीमच पार्क में मौजूद बरगद के पेड़ से लटका कर फांसी दी गई थी.

जिन सैनिकों ने लड़ाई जारी रखी, उन्‍हें तोप के मुंह पर बांध कर उड़ा दिया गया था.

यह ऐतिहासिक पेड़ मध्‍य प्रदेश के नीमच पार्क में आज भी मौजूद है.

हर साल शहीदों की याद में 26 जनवरी और 15 अगस्‍त को आयोजन होता है.

अन्‍य मौकों पर भी वीर सैनिकों की शहादत को याद किया जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें