Friendship Day: इस बार दें ये स्पेशल गिफ्ट

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 02, 2024

जहां कुछ देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, वहीं भारत,  मलेशिया, यूएई और अमेरिका में यह दिन अगस्त महीने के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है

फ्रेंडशिप डे

दोस्ती हर किसी की जिंदगी का सबसे अनमोल रिश्ता होता है.  जो बात हम अपने  पेरेंट्स, भाई-बहन से शेयर नहीं कर पाते, वो अपने दोस्तों से बिंदास होकर  कह देते हैं

दोस्ती है अनमोल रिश्ता

तोहफे देने या लेने के लिए अक्सर हम किसी ओकेजन का इंतजार करते हैं. ऐसे  में, फ्रेंडशिप डे एक अच्छा अवसर हो सकता है. इस साल फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त  को है

ओकेजन का इंतजार

अगर आप भी अपने दोस्तों को दोस्तों को स्पेशल फील कराने के लिए  कुछ कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स देने का सोच रहे हैं, तो इस स्टोरी में आपको ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे

गिफ्ट्स

अगर आप दोनों की कोई अच्छी सी फोटो आपके पास है, तो उसे फ्रेम करवाकर अपने दोस्त को दे सकते हैं.  कोई अच्छी फोटो की जगह फनी फोटो भी फ्रेम करवा सकते हैं

पर्सनलाइज्ड फ्रेम

कुछ थॉटफुल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो डेकोरेशन प्लांट दे सकते हैं. जिसे वो अपनी मर्जी की जगह पर रख सकते हैं. ऐसा यूनिक गिफ्ट पाकर स्योर है आपका दोस्त खुश हो जाएगा

डेकोरेशन प्लांट

आप चाहें तो फ्रेंडशिप डे के लिए हैंडमेड कैंडल्स बनाकर भी तैयार कर सकते हैं.  इस तरह की हैंडमेड कैंडल्स आपके दोस्त को बेहद पसंद आएंगी

हैंडमेड कैंडल्स

फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने जीवन में उनके होने का खास अहसास दिलाने  के लिए एक कस्टमाइज्ड कार्ड बनाकर गिफ्ट दे सकते हैं

कस्टमाइज्ड कार्ड

आप अपने दोस्तों को एक कस्टमाइज्ड मग बनाकर भी दे सकते हैं.  इसके लिए आपको एक मग लेकर उसपर थोड़ी बहुत पेंटिंग करना होगा. आप चाहें तो इस पर आपके दोस्त का नाम भी लिख सकते हैं

कस्टमाइज्ड मग

आप बाजार से अपनी फ्रेंड के पसंदीदा चॉकलेट खरीदकर घर ले आएं. फिर इसे घर  पर ही कलरफुल पेपर और रिबन की मदद से रैप करके चॉकलेट बुके बना सकते हैं

चॉकलेट बुके

फ्रेंडशिप डे आने से पहले ही बाजार में कई तरह के तोहफे उपलब्ध हो जाते हैं, जिन्हें लोग अपने बजट को ध्यान में रखते हुए खरीदते हैं.  इस खास मौके पर उन्हें कुछ न कुछ तोहफा जरूर दें

तोहफा जरूर दें