अपने दोस्तों के साथ कैलोरी फ्री केक काट के मनाएं फ्रेंडशिप डे!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 04, 2024

आने वाला वीकेंड दोस्तों के लिए बेहद खास है क्योंकि इस रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. इस साल फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को मनाया जा रहा है

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे पर अगर आप घर पर रहकर दोस्तों के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो ये तरीका काफी यूनिक साबित हो सकता है

कुछ स्पेशल तरीका

फ्रेंडशिप डे पर इस बार कुछ अलग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घर में कुकिंग करनी चाहिए. हम आपको ऐसे केक के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप घर में बनाकर दोस्तों को खिला सकते हैं

केक के बारे में

ये लो कैलोरी केक बादाम और स्ट्रॉबेरी को पीसकर बनाया जाता है. आप इसे फलों और ड्राई फ्रूट्स से सजा सकते हैं. यह खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, पचाने में भी उतना ही आसान होता है

बादाम और स्ट्रॉबेरी केक

मीठे क्रीम चीज़ फ्रॉस्टिंग के साथ सेब के बना ये केक खाने में टेस्टी है  और सेहत के लिए हेल्दी है. इस एप्पल केक में शहद का इस्तेमाल मिठास के लिए किया जाता है

एप्पल केक

इसमें अंडे की जगह केला और मैदे की जगह बादाम का आटा इस्तेमाल करते हैं.  यह फैट फ्री है. पार्टी और ग्लैमर पसंद करने वालों को ध्यान में रखते हुए  फॉन्डेंट केक तैयार किया जा रहा है

वेगन केक

गाजर का केक दरअसल ओट्स के आटे और गाजर की मदद से बनाया जाता है. यह केक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह पेट के मेटाबॉलिज्म को नुकसान पहुंचाता है

कैरेट केक

ये ब्रेड के आकार वाले ब्राउन कलर के केक होते हैं, लेकिन अब इसमें ऊपर क्रीम की लेयर देकर अलग-अलग डिजाइन में तैयार किया जाता है.  इसे बनाने के लिए रम और जूस में भीगे मेवों का इस्तेमाल किया जाता है

रम और प्लम केक

सूजी से बने केक की आसान रेसिपी जिसे आप घर पर ट्राई कर सकती हैं.  ये केक टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी है और इसका स्वाद दोस्तों को भी पसंद आएगा

सूजी का केक

इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को हेल्दी नट्स से भरा और रागी के आटे से बना केक खिलाएं जो आपके स्वाद को पूरी तरह से संतुष्ट कर देगा

रागी केक