नेता हो या अभिनेता सब है इस मलाईदार गुलाब जामुन के फैन
हाजीपुर में एक स्पेशल मिठाई की दुकान है.
मुजफ्फरपुर में भगवानपुर के साहू स्वीट्स की दुकान बहुत प्रसिद्ध है.
यहां का पेड़ा, काला जामुन और चाय पूरे बिहार में मशहूर है.
यहां की मिठाई की सोंधी खुशबू और स्वाद हर किसी को आकर्षित करती है.
फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी से लेकर रवि किशन यहां के मिठाई के दीवाने हैं.
कई राजनीतिक हस्ती भी यहां के काला जामुन का स्वाद ले चुके हैं.
60 साल पहले उनके दादाजी ने मिठाई की दुकान खोली थी: मालिक अमन.
यहां मिठाई में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
प्रतिदिन 2500 पीस काला जामुन बिक जाता है.
एक पीस काला जामुन की कीमत 18 रुपये हैं.
खास फल: शुगर-पीलिया समेत कई बीमारियां हो जाएंगी गायब!